उत्तर प्रदेश

कोरोना योद्धाओं ने शुरू की नई पहल, जागरूक करने को गाया गाना

By

April 23, 2020

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

कोरोना महामारी से बचने के लिये सरकारें कितने प्रयास कर रही हैं मगर लोग मानने का नाम नही ले रहे हैं। इस लिए पुलिस ने नया तरीका खोज निकाला है। अब जनपद की औरैया पुलिस लोगों को गाना गाकर समझाने का प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक नज़ारा गुरुवार को शहर में देखने को मिला। जिसमें कोतवाली औरैया का एक सिपाही लोगों का गाना गाकर समझाने का प्रयास कर रहा है। गाना गाते हुए कोतवाली प्रभारी के चालक ने लोगों को समझाते हुए गाने के माध्यम से अपील की कि मास्क सबको लगाना पड़ेगा, हाथ साबुन से धोना पड़ेगा, भारत में आ गया है कोरोना, इसलिए सबको संभल कर रहना पड़ेगा।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

नई पहल देख लोगों ने पुलिस के कार्य को सराहा

यह सुनकर आसपास खड़े लोगों ने कोतवाल के चालक की जमकर सराहना की और तालियां बजाकर उसका अभिवादन किया। गाना सुनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व सीओ सिटी सुरेन्द्रनाथ ने कोतवाली के चालक की पीठ थपथपाई और उसकी सराहना की। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि कोतवाली प्रभारी के चालक द्वारा जो गाना बनाया गया है वह लोगों के लिए प्रेरणादाई है। इसलिए लोगों को इस गीत से सीख लेनी चाहिए