कोरोना महामारी से बचने के लिये सरकारें कितने प्रयास कर रही हैं मगर लोग मानने का नाम नही ले रहे हैं। इस लिए पुलिस ने नया तरीका खोज निकाला है। अब जनपद की औरैया पुलिस लोगों को गाना गाकर समझाने का प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक नज़ारा गुरुवार को शहर में देखने को मिला। जिसमें कोतवाली औरैया का एक सिपाही लोगों का गाना गाकर समझाने का प्रयास कर रहा है। गाना गाते हुए कोतवाली प्रभारी के चालक ने लोगों को समझाते हुए गाने के माध्यम से अपील की कि मास्क सबको लगाना पड़ेगा, हाथ साबुन से धोना पड़ेगा, भारत में आ गया है कोरोना, इसलिए सबको संभल कर रहना पड़ेगा।
नई पहल देख लोगों ने पुलिस के कार्य को सराहा
यह सुनकर आसपास खड़े लोगों ने कोतवाल के चालक की जमकर सराहना की और तालियां बजाकर उसका अभिवादन किया। गाना सुनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व सीओ सिटी सुरेन्द्रनाथ ने कोतवाली के चालक की पीठ थपथपाई और उसकी सराहना की। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि कोतवाली प्रभारी के चालक द्वारा जो गाना बनाया गया है वह लोगों के लिए प्रेरणादाई है। इसलिए लोगों को इस गीत से सीख लेनी चाहिए