24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली : लाख प्रयासों के बावजूद कोरोना पर भारत में अंकुश नही लग पा रहा है । दुनियाभर में आतंक फैला रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भयावहता भारत में लगातार बढ़ रही है। तमाम सावधानियों के बावजूद इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 57 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के करीब पहुंच गया है।
यह भी देखें : नई शिक्षा नीति : जब चाहो और जो चाहो वही पढ़ने की व्यवस्था, उच्च शिक्षा में ड्रापआउट खत्म होने की उम्मीद
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 57,117 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,95,988 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 764 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 36,511 हो गयी है।संक्रमितों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे का सबसे बड़ा उछाल है।
यह भी देखें : SSC दिल्ली पुलिस के कार्यकारी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2020
देश में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जबकि मृतकों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज की गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 16,95,988 मामलों में 5,65,103 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 10,94,374 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
यह भी देखें : औरैया में कोरोना योद्धा एसीएमओ व दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 11 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 370
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के फैलाव के कारण भारत अब संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है। केंद्र सरकार के तरफ से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है।