Tejas khabar

सोमवार को इटावा में इन जगहों पर मिले कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को इटावा में इन जगहों पर मिले कोरोना पॉजिटिव 44 नए मरीजों के साथ कुल मिले
कोरोना अपडेट

संक्रमितों की संख्या हुई 1256 अब तक 895 ने दी बीमारी को मात

इटावा। कोरोना संक्रमण को लेकर इटावा के लोगों की दिक्कतें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में यहां 44 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।इसी के साथ जिले में अब तक कुल मिले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1256 हो गई है। हालांकि इनमें से 895 मरीज बीमारी को मात देख चुके हैं, वर्तमान में 331 एक्टिव केस हैं। अब तक जिले में 30 संक्रमितों की मौत हुई है।

यह भी देखें : औरैया में 27 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीजों की संख्या हुई 792

सोमवार को मिले नए मरीजों में सर्वाधिक 7 पुलिस लाइन में जबकि शहर के एसडी फील्ड व बैजल कॉलोनी में 5-5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बारालोकपुर तथा रंगरेज टोला चौराहा इटावा, ज्योति नगर इटावा में तीन-तीन नए मरीज मिले हैं। बसरेहर , थाना चौबिया, फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ,रामायन में दो-दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर की पंजाबी कॉलोनी, सैफई यूनिवर्सिटी, अवंती नगर, पंसारी टोला, केशव कुंज , केशवपुर बेनी, इंदिरा नगर, न्यू मंडी इटावा, बहेड़ा तथा मोहल्ला करनपुरा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों से करवाई रजिस्टार कार्यालय की भूमि कब्जा मुक्त

अधिकारियों ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फेस मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील की है। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में सघन निगरानी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग व रेंडम आधार पर सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

यह भी देखें : कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी, प्रदेश में लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट

Exit mobile version