Home » कोरोना मरीजों के दिया जाए बेहतर से बेहतर इलाज – नोडल अधिकारी

कोरोना मरीजों के दिया जाए बेहतर से बेहतर इलाज – नोडल अधिकारी

by
कोरोना मरीजों के दिया जाए बेहतर से बेहतर इलाज - नोडल अधिकारी
कोरोना मरीजों के दिया जाए बेहतर से बेहतर इलाज – नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी ने किया कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

औरैया । यूपी के औरैया जिले में नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने सोमवार को एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर तथा सौ शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण किया। जनपद में कोविड 19 के संबंध में सीएमओ से जानकारी ली।

यह भी देखें :औरैया में एनटीपीसी के जीएम सहित 28 नए पॉजिटिव मिले, 33 ठीक हुए

सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 2393 कोरोना मरीज पाये जा चुके हैं, जिसमें से 2110 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, वर्तमान में 253 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। सीएमओ ने बताया कि जनपद में मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है तथा पाजिटिव केस की दर 2.81 प्रतिशत है। नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए। उनके इलाज में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उन्हें समय से दवा व स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जाए। नोडल अधिकारी द्वारा सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में बने एल टू कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया जहां पर 2 मरीज भर्ती मिले।

यह भी देखें :हार्ड वर्किंग व पेशेंस ही सफलता का मूल मंत्र

सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 हेतु 77 बेड व 13 वेंटिलेटर और 15 आइसीयू बेड है। सीएमओ ने बताया कि 10 और बेडो पर ऑक्सीजन सुविधा बढ़ाने की प्रक्रिया चालू है इस पर नोडल अधिकारी ने भी जल्द से जल्द प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। सीएमओ द्वारा डॉक्टर की कमी के बारे में भी बताया गया जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि एलवन कोविड अस्पताल सीएससी दिबियापुर के मरीजों को यहां पर शिफ्ट कर दिया जाए। इसे डॉक्टर की कमी भी पूरी होगी साथ ही सीएचसी दिबियापुर में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी व अन्य चिकित्सा सेवाएं और बेहतर तरीके से हो सकेंगी। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें :पत्रकार की नौंवी पुण्य तिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News