corona

इटावा

कोरोना जांच टीम ने पहले दिन भरथना में 56 कोरोना योद्धाओं का किया परीक्षण

By

July 01, 2020

कोरोना जांच टीम ने पहले दिन भरथना में 56 कोरोना योद्धाओं का किया परीक्षण

इटावा। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम ने भरथना पहुंच कर पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोलह स्वास्थ्य कर्मियों व पालिका के चालीस कर्मियों के कोरोना वायरस जांच हेतु नमूने लिए गए हैं।

यह भी देखें… औरैया में बारिश के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की मौत

आपको बतादें कि देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से भरथना बासियों को कोरोना वायरस की जांच कराने का यह पहला मौका था, जब मंगलवार को मुख्यालय से कोरोना स्पेशल जांच टीम भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व भरथना नगर पालिका कर्मियों की जांच करने पहुंची। कोरोना वायरस जांच टीम ने सामुदायिक सुवस्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित के दिशा निर्देशन में सबसे पहले सोलह स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना जांच नमूने लिये है।

यह भी देखें…  मासूम को अगवा कर 10 लाख फिरौती मांगने वालों को दबोचा

वहीं कोरोना जांच टीम ने भरथना नगर पालिका परिषद के 40 कर्मियों के पंजीकरण कर उनके कोरोना नमूने लेना जैसे ही शुरु किये इस बीच साथियों की जांच देख कुछ पालिका कर्मी मौके से गायव हो गये। हालांकि पंजीकरण कराने के बाद गायब हुए कुछ कर्मियों को अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल ने बुलबा कर शेष बचे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई।

यह भी देखें…  सजग किसानों ने टिड्डी दल को नहीं देखने दी जमीन

कोरोना जांच टीम में डॉक्टर रवि कुमार,डॉक्टर शकील आदि स्वास्थ्य कर्मी के अलावा भरथना कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया की मौजूदगी रही। कोरोना जांच टीम के अनुसार उपरोक्त सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट छत्तीस घंटे बाद मुख्यालय को प्राप्त होगी।

यह भी देखें…  औरैया में बारिश के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की मौत