जिले में कुल संक्रमित मिलो 1 मरीजों की संख्या हुई 326 अब तक ठीक हुए मरीज 168
औरैया। जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या तेजी से बढ़ी है। 21 जुलाई को छोड़ दें तो पिछले 10 दिनों में हर रोज किया 1 दर्जन से अधिक मरीज सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण का प्रसार हर किसी की मुश्किल और चिंता बढ़ाने वाला है। सोमवार को जिले में फिर एक साथ 30 पॉजिटिव मरीज मिले।
यह भी देखें… इटावा में 3 परिवारों के 9 तो भरथना में दो परिवारों के 10 लोग मिले पॉजिटिव
सोमवार को जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से अकेले 10 मरीज सहायल क्षेत्र के जड़कडू गांव के हैं। इस गांव के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव की जांच रिपोर्ट 2 दिन पहले पॉजिटिव आई थी और वे इस समय होम आइसोलेशन में हैं। जबकि सात पॉजिटिव सहायल थाने के सिपाही व दरोगा हैं। सोमवार को मिले मरीजों में तीन सहार क्षेत्र के दानशाह के रहने वाले हैं ,जबकि इसी क्षेत्र के गांव वरु कुलासर के पिता पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एनटीपीसी दिबियापुर में रहने वाले माता पिता के बाद उनका बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि एक पॉजिटिव दिबियापुर से सटे उमरी में मिला है। औरैया शहर के मोहल्ला तिलक नगर, गढ़ैया मोहाल, ब्रह्म नगर व बनारसीदास में 1-1 जबकि गोविंद नगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
यह भी देखें… औरैया में सोमवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
1803 सैंपल की आनी रिपोर्ट
जिले में अब तक कुल 14510 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 12405 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 326 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जबकि 1803 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।सोमवार को 987 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं अब तक जिले में 168 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी देखें… अचानक गौशाला पहुंचे डीएम कराई गोवंश की गिनती,अस्वस्थ गोवंश मिलने पर पशु चिकित्सक को चेताया
10 दिन में मिले 194 मरीज
27 जुलाई- 30
26 जुलाई- 15
25 जुलाई -25
24 जुलाई- 36
23 जुलाई -16
22 जुलाई -18
21 जुलाई -01
20 जुलाई- 15
19 जुलाई- 19
18 जुलाई -19