- प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 49242 हुई
- प्रदेश में अभी तक कुल 2926 लोगों की हो चुकी है मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना अपना क़हर बरपा रहा है। कोरोना पर अंकुश लगता नहीं दिख पा रहा है। अफसरों की फौज कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन बावजूद इसके कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है। राजधानी लखनऊ के आशियाना में 23 ,इंदिरा नगर में 25, आलमबाग में 32, ठाकुरगंज में 16, तालकटोरा में 21, हसनगंज में 24, चिनहट में 16, गोमती नगर में 31, महानगर में 29, हजरतगंज में 28, मड़ियांव में19, रायबरेली रोड के 14, अलीगंज में 16, चौक में 21, कैंट में 11, जानकीपुरम में 16, कृष्णा नगर में 12, सरोजिनी नगर में 18, विकासनगर में 10, गोमतीनगर विस्तार में 11, सहादतगंज में 10, नाका में 13, बाजार खाला में 12 लोगों में संक्रमण पाया गया।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ का जब यह आलम है तो अन्य जनपदों की क्या बात की जाए। प्रदेश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है रोजाना प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की कुल संख्या 49242, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,35,613 हैं। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 72.21 हो गया है। अभी तक कुल 2926 लोगों की मौत हुई है।
यह भी देखें…दिसम्बर तक कोरोना वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री
तो वहीं कल प्रदेश में 1,30,445 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में अब तक किसी भी प्रदेश द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। अब तक प्रदेश में कुल 45,51,619 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। कल 5 सैंपल के 2139 पूल लगाए गए जिसमें से 294 में पॉजिटिविटी पाई गई और 10 सैंपल के 273 पूल लगाए गए जिसमें से 31 में पॉजिटिविटी पाई गई।
यह भी देखें…कोरोना संक्रमण के बीच बाढ़ का संभावित खतरा, मुख्यालय न छोड़ें अफसर
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है। सरकार द्वारा लाख कोशिश की जा रही है पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब आलम यह है कि 24 घंटे में 5 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है।