Corona havoc continues in UP, capital Lucknow most affected ...

लखनऊ

यूपी में कोरोना का कहर जारी, राजधानी लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित…

By

September 06, 2020

24 घंटों में कोरोना के 6777 नए मामले सामने आएएक्टिव मामलों की कुल संख्या 61,625 हुई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इसमें कमी आने की बजाय लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है। सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना अपना पैर पसारता जा रहा है। अब आलम यह है कि विगत 24 घंटों में कोरोना के 6777 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 61,625 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,00,738 हो गई है। कल प्रदेश में 1,55,946 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 65,00,969 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 32,094 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,23,802 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 91,708 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है।

यह भी देखें…औरैया में सेंगर नदी में मिला क्षत-विक्षत अज्ञात शव

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 18,380 हो गई है। जिनमें लगभग 15,46,000 मकान चिन्हित हैं, लगभग 89 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,275 है।

यह भी देखें…यूपी कांग्रेस के पुराने दिग्गजों ने फोड़ा लेटर बम

उत्तर प्रदेश के कई ऐसे जनपद हैं जहां पर आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। तो वही राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। सिर्फ राजधानी लखनऊ में ही कोरोना के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इस नए आंकड़े नहीं सरकार के हाथ पांव सुला दिए हैं। राजधानी लखनऊ को कोरोना ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। लखनऊ में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।