इटावा में फिर फूटा कोरोना बम, 16 नए मरीज मिले

इटावा

इटावा में फिर फूटा कोरोना बम, 16 नए मरीज मिले

By

July 08, 2020

इटावा में फिर फूटा कोरोना बम, 16 नए मरीज मिले

अब तक ढाई सौ लोग कोरोना से जंग जीत चुके, कुल 17 संक्रमितों की गई जान

इटावा। जनपद इटावा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन मिल रहे नए मरीजों ने प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की नींदे उड़ा दी है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक जनपद में कुल मिले कोरोना मरीजों की संख्या 348 हो गई है। बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 10 मरीज पाए गए थे, और दोपहर बाद आई रिपोर्ट के अनुसार 6 मरीज और पाए गए। ऐसे में कुल मिलाकर आज जनपद से 16 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है।

यह भी देखें… हॉर्न ओके प्लीज के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नयनी दीक्षित हुईं लाइव

इन इलाकों में मिले नए मरीज

जनपद के सहसारपुर सैफई के 3 मरीज़, लुधपुरा जसवन्तनगर से 2, बसरेहर से 1, सिंधी मेडिकल हाल जसवन्तनगर से 2, छिमारा से 1, कटरा फतेह महमूद खां से 1, थाना कोतवाली जसवन्तनगर से 1, तहसील भर्थना से 2, फक्कड़पुरा से 2 और धूमनपुरा से एक मरीज़ संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही अब जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 348 हो गई है। वहीं 250 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 17 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जनपद में अब टोटल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 81 रह गयी है।

यह भी देखें… मनरेगा मजदूर कर रहे थे खुदाई तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ गए होश

लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

जहां-जहां पर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उस पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर रखें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। बेवजह इधर उधर ना घूमे घर में रहें सुरक्षित रहें।

चार हॉटस्पॉट समाप्त हुए

उप जिलाधिकारी सदर इटावा सिद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव मरीज न आने और पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्तियों के नेगेटिव आने के कारण शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानी बाग, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत नई मंडी, थाना चौबिया के अंतर्गत चौपला हॉटस्पॉट को समाप्त कर दिया गया है।

यह भी देखें… पुलिस ने विकास के कई गुर्गे कानपुर, फरीदाबाद से दबोचे