Tejas khabar

कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्राम पंचायत हलिया में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन

कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्राम पंचायत हलिया में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन
कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्राम पंचायत हलिया में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड अमरौधा में खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत हलिया का निरीक्षण कर सहायक विकास अधिकारी अमरौधा लाखन सिंह, पंचायत सचिव आशीष पटेल को निर्देश दिये की रोस्टर के हिसाब से स्थान पर किस अधिकारी , कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जायेगी।

यह भी देखें : लापता हुए किशोर की तलाश में पुलिस की टीमें गठित हुई, छापेमारी

साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आने जाने वाले लोगो पर नजर रखने एवं सीमा को पूर्णतया बन्द करने के निर्देश दिये है। चिकित्सा विभाग की टीम को दवा , मास्क , आदि का वितरण करने हेतु निर्देश दिये गए।

यह भी देखें : पिता ने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए साईकल से तय किया 105 किलोमीटर का सफर…भावुक हुए आईपीएस

बता दें पूर्व में ग्राम पंचायत का रहने वाला व्यक्ति अपने परिवार सहित अपने गांव में था उसका यहाँ डा० की टीम द्वारा सैम्पिल लिया गया जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली । आज पूरे ग्राम पंचायत को सेनेटाइज कराया गया और उसके सम्पर्क में 5 लोग रहे उनको डॉक्टरों की टीम को बुलाकर सैम्पिल के लिये भेजा गया है।

यह भी देखें : प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, ट्वीट कर कहीं यह बात

गांव की गलियों को शील कराया गया और गांव में माइक से अनाउंसमेंट कर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले का संदेश दिया गया साथ ही यह भी कहा राशन से लेकर घर के जरूरत का सामान एवं दवा टीमों द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर मेडिकल टीम , लेखपाल , ग्राम प्रधान , सफाई कर्मचारी , उपस्थित रहे।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति ने लगाई फांसी, मौत

Exit mobile version