Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर सीडीओ के निर्देशन में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने पर ग्राम पंचायत दुर्जनपुर्वा में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन

सीडीओ के निर्देशन में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने पर ग्राम पंचायत दुर्जनपुर्वा में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन

by

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह जी के निर्देशन में विकास खण्ड मलासा में खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत दुर्जनपुर्वा का निरीक्षण किया रोस्टर के हिसाब से तय किया कि स्थान स्थान पर किस अधिकारी , कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सेनेटाइज ग्राम पंचायत से किया जायेगा । पुलिस विभाग द्वारा आने जाने वाले लोगो पर नजर रखने एवं सीमा को पूर्णतया बन्द करने के निर्देश दिये गए चिकित्सा विभाग की टीम को दवा , मास्क , आदि का वितरण करने हेतु भी निर्देश दिये गए।

यह भी देखें…औरैया में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान करंट से मासूम की मौत

ग्राम पंचायत दुर्जनपुरवा के रहने वाले 2 व्यक्ति अपने परिवार सहित अपने गांव में थे उनका यहाँ डा० की टीम द्वारा दो दिन पूर्व सैम्पिल लिया गया था जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली ।आज पूरे ग्राम पंचायत को सेनेटाइज कराया गया और उनके सम्पर्क में रहे 8 लोगों का भी डॉक्टरों की टीम ने बुलाकर सैम्पिल के लिये भेजा गया गांव की गलियों को शील कराया गया तथा गांव में माइक से अलॉन्समेंट निर्देश दिये गए कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले । राशन से लेकर घर के जरूरत का सामान एवं दवा घर पर ही पहुचायी जायेगी । इस मौके पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ,मेडिकल टीम , लेखपाल , ग्राम प्रधान , सफाई कर्मचारी , उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment