Home » ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर एक की मौत, दो गंभीर घायल

ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर एक की मौत, दो गंभीर घायल

by
ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर एक की मौत, दो गंभीर घायल

समरथपुर मंडी समिति के समीप हुआ हादसा

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह आगे चल रहे ट्रक में एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि आगे चल रहे ट्रक का चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर के केबिन को काटकर उसमें फंसे चालक एवं परिचालक को बाहर निकाला। वही आगे चल रहे ट्रक के चालक को भी एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : यूपी कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा

कोतवाली क्षेत्र के समरथपुर के समीप मंडी समिति के सामने बुधवार की सुबह करीब साढे़ 5 बजे इटावा की ओर जा रहे एक ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कंटेनर का केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी और उसमें विजय शंकर यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी बलिया थाना सुखपुरा तथा सलीम पुत्र दिलबर निवासी भिवाड़ी राजस्थान फस गये। इसके अतिरिक्त आगे चल रहे ट्रक में इसाक पुत्र उमरदीन निवासी भिवाड़ी राजस्थान की घायल हो गया।

यह भी देखें : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज का हुआ आयोजन

घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा हमराही टीम के साथ पहुंचे और केविन में फंसे चालक परिचालक को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने विजय शंकर यादव पुत्र रामदेव यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई के लिए रेफर किया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक एवं कंटेनर आपस में टकरा गये थे जिसमें एक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News