तेजस ख़बर

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, सरकार की चिंताएं बढ़ी…

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमण मामलों में इजाफा हो रहा है। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रहा है। यही कारण है कि बीते 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2,984 नए मामले सामने आए है। तो वही अब एक्टिव केस 22,452 हो गए है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही कोरोना के ज्यादातर मामले सामने आ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि कल प्रदेश में 57068 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 1762416 सैंपल्स की जांच की गई है। तो वही कल 5 सैंपल के 3242 पूल और 10 सैंपल के 242 पूल लगाए गए। अब तक 1,34,98,386 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,86,73,598 लोग रहते हैं।

यह भी देखें…बीते 48 घंटे में भारत में तक़रीबन एक लाख कोरोना मरीज बढ़े

उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया मुख्यमंत्री जी ने RTPCR तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाकर 27 जुलाई, 2020 तक कुल टेस्ट की संख्या को 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ विभाग की टीमों को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही प्रतिदिन प्रदेश में 1 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट के टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी देखें…श्रीनगर में सेना की आतंकियों की मुठभेड़ ,दो आतंकी ढेर

वही अपर मुख्य सचिव पंचायती राज एवं ग्राम विकास मनोज कुमार सिंह ने बताया मुख्यमंत्री जी ने हर सप्ताह शनिवार और रविवार को दो दिन साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। तो वही प्रदेश में हॉट स्पॉट की संख्या लगभग 6100 हो गई है जिसमें लगभग 11 लाख परिवार और 60 लाख के लगभग आबादी है। इनकी स्क्रीनिंग और चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। अगर किसी को कोविड का लक्षण है तो उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी देखें…गोंडा में व्यापारी पुत्र को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, पांच अपहरणकर्ता दबोचे गए

Exit mobile version