शहर के एक युवक को मिली अस्पताल से छुट्टी
औरैया। जिले में रविवार को चकबंदी लेखपाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 122 हो गयी है। उधर औरैया के एक युवक को रविवार को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह भी देखें… प्रदेश में कोरोना के कुल मामले हुए 12,208, 934 लोगों की हो चुकी है मौत
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि आज आयी रिपोर्ट में एरवाकटरा ब्लाक स्थित चकबंदी कार्यालय में तैनात 29 वर्षीय चकबंदी लेखपाल कोरोना संक्रमित पाया गया है। जो कि इटावा का रहने वाला है और उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज सैंफई में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार आज शहर के मोहल्ला आर्यनगर नारायनपुर निवासी युवक रिषभ शुक्ला द्वारा कोरोना जंग जीतने के बाद उसे दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर के लिए रवाना कर दिया है।
यह भी देखें… निरीक्षण पर निकले कमिश्नर पहुंचे गांव की ओपन जिम, की एक्सरसाइज
305 सैंपल और भेजे गए
उन्होंने बताया संक्रमण पर रोक लगाने के लिये रविवार को जनपद से कुल 305 सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं। अब तक जनपद में कुल 8426 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 7343 नेगेटिव मिले जबकि 972 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 122 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब तक कुल 107 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 13 केस एक्टिव हैं। जिसमें से 8 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है। सीएमओ ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।