तेजस ख़बर

ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

इटावा। ईडी द्वारा कथित रूप से राहुल गांधी को बार बार बुला कर परेशान किया जा रहा है इसके विरोध में प्रधान डाकघर इटावा के सामने एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा आज एक राष्ट्रवादी अखबार नेशन हेराल्ड को लेकर केंद्र सरकार के इशारे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी बार-बार बुलाकर परेशान कर रही है राहुल गांधी के बेबाक जवाबों से ईडी को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहा है केंद्र सरकार के दबाव में आकर बार-बार बुलाकर उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रही है ।

यह भी देखें : अग्नि पथ योजना खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी एसएसपी किया फ्लैग मार्च

राहुल गांधी देश में बेरोजगार युवाओं, महिलाओं , किसानों की आवाज तथा देश में महंगाई को लेकर आवाज बनकर राहुल गांधी देश की सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलने का काम कर रहे हैं सरकार उनकी आवाज ईडी के माध्यम से दबाने का काम कर रही है आज देश का युवा को केंद्र सरकार ने अग्निपथ पर धकेल कर उनकी अग्नि परीक्षा लेने का काम कर रही है आज भारतीय जनता पार्टी भारत जलाओ पार्टी बन गई है शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा एक राष्ट्रवादी अखबार जो स्वतंत्रता के परवानो की आवाज बनकर जिसका पन्ना पन्ना देशभक्ति और बलिदानों से भरा है उस अखबार की मदद करना अपराध कैसे हो गया है।

यह भी देखें : साप्ताहिक बंदी दिवस बदलने के विरोध में जिलाधिकारी से मिला व्यापार मण्डल

नेशनल हेराल्ड जिसके नाम से पहले अंग्रेज घबराते थे आज इस देश की सरकार घबरा रही हैैं देश में अग्निवीर सड़कों पर उतर कर इस सरकार के खिलाफ खड़े हैं। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मोहम्मद राशिद खान ,आशुतोष दीक्षित ,संजय तिवारी, संजय दोहरे ,अरुण यादव, विष्णु कांत मिश्रा ,वाचस्पति दुबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह, लाल सिंह दोहरे, यशपाल यादव ,अनूप परमार, महेश कटारे कमलेश वर्मा ,सरवर अली, आसिफ जादरान ,सचिन संखवार सोजेव रिजबी, मोहसिन अली, अंसार अहमद ,पदम दुबे ,संजय कुमार ,अवनीश वर्मा ,एजाज अहमद ,अनीस अहमद ,सुमित यादव, बाबू अली ,शिवा पाल, अंबुज त्रिपाठी, मन्नू मिश्रा, राजेश अग्निहोत्री ,हनीफ भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version