खाद की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़क पर

जालौन

खाद की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़क पर

By

August 21, 2020

खाद की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़क पर

जालौन : प्रदेश में हो रही खाद की कालाबाजारी को लेकर आज कांग्रेसी सड़क पर उतरे, जिन्होंने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

यह भी देखें : कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्राम पंचायत हलिया में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जालौन में जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में खाद की हो रही कालाबाजारी और किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर किया गया। दर्जनों कांग्रेसी सड़क पर उतरे और उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार का बोलबाला है, किसान परेशान है किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है।

यह भी देखें : लापता हुए किशोर की तलाश में पुलिस की टीमें गठित हुई, छापेमारी

इस समय धान की खेती की जा रही है और किसानों को खाद कालाबाजारी में मिल रही है सरकार नाकाम हो गई है जिस कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि किसानों को कष्ट नहीं होने दिया जाएगा ।लेकिन किसान को आज तककोई भी लाभ नहीं मिल रहा है जिस कारण उन्हें आत्महत्या करना पड़ रहा है। उन्होंने राज्यपाल महोदय से मांग की है कि जल्द से जल्द योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए

यह भी देखें : पिता ने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए साईकल से तय किया 105 किलोमीटर का सफर…भावुक हुए आईपीएस