इटावा | शहर काँग्रेस कमेटी इटावा की ओर से सदस्यता महाअभियान की शुरुआत नौरंगाबाद पुलिस चौकी तिराहे पर कैम्प लगाकर किया गया।। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने कहा कि काँग्रेस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत से प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में चुनाव लडऩे जा रही है |
यह भी देखें : सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से एक घंटे ठप रही ओपीडी
लोगों को काँग्रेस पार्टी में जोडने तथा बूथों तक और सक्रियता से पहुंचने के लिए यह सदस्यता महाअभियान चलाया गया है जिसके माध्यम से बडी संख्या में युवाओं तथा महिलाओं को पार्टी से जोडा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं उनका आम जनमानस और खासतौर पर महिलाओं पर विशेष प्रभाव पड रहा है।
यह भी देखें : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर जिले में जगह जगह मनाया गया अमृत महोत्सव
उन्होंने सभी काँग्रेसजनों से आह्वाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को काँग्रेस पार्टी से जोडकर पार्टी को बढाने का कार्य करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि हर बूथ तक सदस्यता करना हमारी प्राथमिकता है और इसका सफल प्रभाव आनें वाले चुनावों में दिखाई पडेगा जो भी नये सक्रिय लोग पार्टी में आयेंगे उन्हें पूरा सम्मान तथा समायोजन पार्टी में किया जाएगा।
यह भी देखें : स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,पूरे प्रदेश से आयेंगे सेनानी वंशज
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राशिद खान, उदयभान सिंह यादव,फजल यूसुफ खान, प्रेमनारायण दोहरे एड.,संजय तिवारी,आर.बी.सिंह पाल, संजय दोहरे, सत्येंद्र महेश्वरी,सुरेश शाक्य,प्रेमकिशोर द्विवेदी, कमलेश वर्मा,करन सिंह राजपूत, आनंद वर्मा एड., रसरवर अली, आसिफ जादरान, अंशुल यादव , सचिन शंखवार,फिरदौस वारिस,शोजैब रिजवी, अंसार अहमद , बाबू अली, चौधरी विशम्भर, हमीद फारुकी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।