हॉस्पिटल में भर्ती हुए,मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां गर्मी से राहत पाने के लिए पी जाने वाली कोल्ड ड्रिंक ही जहरीली हो गई। फूड प्वाइजनिंग से 3 बच्चों की हालत बिगड़ी। लगातार उल्टियां होने के कारण तीनो बच्चे बेहाल हो गए। कोल्ड ड्रिंक पीने से 3 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना क्षेत्र में फैली तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने सभी बच्चों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया जहा बच्चो का इलाज चल रहा है।
यह भी देखें : बाइकों की भिड़ंत में 6 लोग गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम थाना कमालगंज क्षेत्र के बहोरा गांव के बच्चे गांव की दुकान से ही कोल्ड ड्रिंक लेकर आये । बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक पी तो सुबह तक बच्चो की हालत बिगड़ गयी। बच्चो को उलटी पेट दर्द शुरू हो गया । जिसके बाद बच्चे बेहोश हो गए। घटना की सूचना तुरंत गांव में फैल गई।
यह भी देखें : नशा एक अभिशाप है इसे समाप्त करना ही होगा
परिजनों ने बेहोश बच्चों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डाक्टर का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से बच्चों के बीमार होने की सूचना है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। परिजनों का कहना है की पेप्सी बोतल पीते ही तीनों बच्चों को चक्कर व उल्टी होना शुरू हुई हालत बिगडी गयी। पेप्सी पिछली साल की की रखी हुई थी।