सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

कानपुर

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

By

September 03, 2022

कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील में आज जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । सम्पूर्ण समाधान में फरियाद लेकर पहुंचे लोगो की समस्याओं को सुना गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिजली , पुलिस , राजस्व , आवास सहित लगभग 300 शिकायते आयी । कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और कुछ शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये । आपको बता दे कि सरकार ने जनता की समस्याओ को सुनने और उनकी समस्याओं के निराकरण लिये सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शुरू किया । जिससे ग्रामीणों को इधर उधर न भटकना पड़े । एक मंच पर सभी विभागों के अधिकारी बैठकर जनता की समस्याओं को सुने और उनको न्याय दे। जिसके चलते फरियादियों को कही भागना न पड़े और एक ही जगह से उनकी समस्याओं का निराकरण हो ।

यह भी देखें: बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बिजली विभाग , स्वास्थ्य विभाग , दिव्यांगों के लिये सहित कई विभागों के कैम्प लगाए गए थे । सम्बंधित शिकायत पर जिसका लाभ ग्रामीणों को तत्काल दिया गया । वही जिलाधिकारी नेहा जैन ने नशा मुक्ति के लिये सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई । वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कुछ फरियादियों ने बताया कि वो कई बार से सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर रहे है लेकिन उनकी समस्याओं का निस्तारण अधिकारी नही कर रहे है । जबकि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करना होता है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनको अभी तक न्याय नही मिला है । वही जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गये है । वही भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के यमुना नदी में आई बाढ़ से जिन लोगो के घर बाढ़ के पानी में डूब गए थे उनके चिन्हित कर ऊंचे स्थान पर जगह देकर बसाने की व्यवस्था की जा रही है ।

यह भी देखें: नशामुक्त बनाने की शपथ दिलायी गयी