Home » संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का सारपूर्ण करें निस्तारण-डीएम

संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का सारपूर्ण करें निस्तारण-डीएम

by
संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का सारपूर्ण करें निस्तारण-डीएम
  • तहसील दिवस में आई 73 शिकायते 10 का हुआ मौके पर निस्तारण
  • समाधान दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी शिकायतें

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण उपरांत नियमानुसार सारपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे फरियादी को पुनः उसी समस्या के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदक को निस्तारण की कार्रवाई से अवगत भी करायें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समस्याओं से आमजन को निजात मिले इसके लिए किसी भी स्तर पर शिथिलता/लापरवाही न बरती जाए और समयबद्धता के साथ समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी देखें : अगले 100 दिन मिशन मोड में जुटे भाजपा कार्यकर्ता : आनंद सिंह

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील औरैया में कुल 73 फरियादियों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 10 आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार किया गया। प्रार्थी विनोद कुमार ग्राम मानपुर ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम मानपुर में राजकीय नलकूप संख्या 149 एजे पर तैनात ऑपरेटर प्रघुम्न प्रताप सिंह नलकूप पर कभी नहीं आते हैं जिससे काश्तकारों को परेशानी होती है प्रधुम्न प्रताप सिंह का स्थानांतरण करवाकर किसी दूसरे ऑपरेटर को राजकीय नलकूप मानपुर पर तैनात करवाये जाने की कृपा करें। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रार्थी प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय मिजाजीलाल ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया कि वह ग्राम सौधेमऊ विकासखंड भाग्यनगर का निवासी है प्रार्थी के गांव में मंदिर की जगह पर कुछ लोगों ने घूरा आदि डालकर उसे पर अवैध कब्जा कर लिया है तथा प्रार्थी के मंदिर से लगी हुई आठ डेसिमल जगह है जिस पर कुछ लोगों ने घूरा आदि डालकर अवैध कब्जा किया है |

यह भी देखें : अपने निवेश को पब्लिक फ्रेंडली बनाये इन्वेस्टर्स: योगी

जब प्रार्थी मना करता है तो लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उधर आते हैं कृपया सही जांच करके प्रार्थी की जगह को खाली करवाने की कृपा करें जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी भाग्यनगर को निर्देश दिए की मौके पर स्थलीय जांच कर समस्या का निस्तारण करें।संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस विभाग के संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण की कार्यवाही नियमानुसार करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदकों को समस्याओं से निजात मिल सके। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News