Site icon Tejas khabar

जलनिगम की मनमानी की ईओ से शिकायत

जलनिगम की मनमानी की ईओ से शिकायत

सड़कें खोदकर डालने से हो रही परेशानी

औरैया। मंगलवार को दिबियापुर नगर पंचायत के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देते हुये जलनिगम के रवैये की शिकायत की। सभासदों ने आरोप लगाया कि जल निगम द्वारा बीते करीब आठ माह से नगर में अण्डर ग्राउंड पाइप लाइन विछाई जा रही है जिससे नगर के सभी वार्डों की तमाम गलियां छतिग्रस्त हो गयी हैं।

यह भी देखें : युवाओं के क्रिएटिव स्किल्स को निखार रही योगी सरकार

सभासदों ने बताया कि खराब सड़कों की मरम्मत के लिये उन्होंने कई बार जल निगम के जेई तथा सम्बधित ठेकेदार से कहा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी जिससे बारिस के मौसम में लोगों को काफी परेशानी होना तय है। विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने ईओ से ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग की। ज्ञापन देते समय सभासद राजीव शर्मा, रिशी पोरवाल, सभासद पति धरमपाल सिंह सेंगर , रविप्रकाश , योगेन्द्र सिंह छोटू , सभासद राहुल अम्बेडकर, अभय प्रजापति , सचिन गुप्ता , राजेश कुमार एवं इन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version