Tejas khabar

कानपुर देहात दबंगो के आतंक की डीएम से शिकायत

कानपुर देहात दबंगो के आतंक की डीएम से शिकायत
कानपुर देहात दबंगो के आतंक की डीएम से शिकायत

कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात में दबंगों के आतंक से परेशान एक परिवार ने जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह से न्याय की गुहार लगाई है और साथ ही दबंगों से अपनी जमीन बचाने की गुहार भी लगाई है। वहीं जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सिकंदरा को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

यह भी देखें : बुद्ध की धरती से मोदी करेंगे नए मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ

दरअसल सिकंदरा तहसील क्षेत्र के सिकंदरा की रहने वाली सुधा देवी ने अपने परिवार के साथ मिलकर आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने कस्बा सिकन्दरा के राजेश से जमीन कुछ दिनों पहले खरीदी थी। जिसका बैनामा और दाखिल खारिज भी हो गया है। लेकिन जमीन बेचने वाले राजेश की अब उस जमीन पर नियत खराब हो गई है। जिसके चलते उसके द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को राजेश रुकवा रहा है और जबरन निर्माण सामग्री का को बर्बाद करता है। विरोध करने पर अपभद्रता और गाली गलौज करने लगता है।

यह भी देखें : यूपी में 33 हजार स्‍वच्‍छकारों को रोजगार से जोड़कर बदली जिंदगी

जिलाधिकारी ने पीड़ित को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन को कब्जा करने वाले लोगों से शीघ्र जमीन खाली कराया जा रहा है। वही जहां दो पक्ष हैं उनमें मामले की जांच कराने के बाद या फिर न्यायालय के आदेश के बाद उचित कार्रवाई कराई जाती है।

Exit mobile version