तेजस ख़बर

सरकारी धन का दुरपयोग रोकने के लिए एसडीएम को भेजी शिकायत

सरकारी धन का दुरपयोग रोकने के लिए एसडीएम को भेजी शिकायत

सरकारी धन का दुरपयोग रोकने के लिए एसडीएम को भेजी शिकायत

औरैया। नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने में कुछ दिन ही बाकी है ,वही चुनाव की घोषणा होने से पूर्व नगर पंचायत दिबियापुर में बनी सड़को पर सरकारी धन को जबरन खर्च कर सही सड़क को नगर पंचायत के द्वारा पुनः निर्माण कराया जा रहा है । यह निर्माण दिबियापुर नगर पंचायत के मुहाल राम कृष्ण नगर स्थित डाक्टर गौतम वाली गली के पास कराया जा रहा है जिससे मुहल्ले वालो मे रोष है और मुहल्ले वालो ने बताया की जब सड़क बनी थी तो उसे दुबारा क्यों बनवाया जा रहा है कुछ लोगो का ये भी कहना है कि नगर पंचायत में जमा सरकारी धन को जबरन खर्च कर धन को लूटा जा रहा

यह भी देखें: सपोर्टेड एंड फाउंडेशन ने 81 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीता

है। सदर उपजिलाधिकारी औरैया को भेजे गए शिकायती पत्र में मुहल्ले की ही स्नेह लता ने बताया की मेरा घर डा. गौतम वाली गली में मकान है वहाँ पर पहले से बनी आरसीसी सड़क के ऊपर इंटर लॉक ईट विछाई जा रही है जिससे सरकारी धन का ‘दुरपयोग हो रहा है। उन्होंने मांग की की जिसे तत्काल प्रभाव से ने तोड़ा जाय और सरकारी धन का दुरपयोग रोका जाए । इससे पूर्व भी नगर के स्टेशन रोड में भी सड़क निर्माण व बेला रोड पर नाला निर्माण करवाया जा रहा था और वहा भी विरोध हुआ था । मुहल्लेवासियो ने अधिकारियो से कार्य रुकवाने की मांग की थी। इस संबंध में जब ईओ दिबियापुर से संपर्क साधा गया तो उनका मोबाइल कवरेज से बाहर बताता रहा।

Exit mobile version