इटावा सी0बी0एस0ई0 की कक्षा 10 एवं 12 की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा आज पूर्ण सावधानी के साथ शहर के दो केन्द्रों सन्त विवेकानन्द एवं सेन्ट मेरीज़ इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। यह परीक्षा 30 सितम्बर तक चलेगी। सी0बी0एस0ई0 के इटावा, औरैया, कन्नौज एवं फर्रूखाबाद के सिटी कोआॅर्डिनेटर एवं सन्त विवेकानन्द के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ आनन्द ने बताया कि दोनों ही केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा दी।
डॉ आनन्द ने सभी अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन एवं सावधानी बरतने के लिये आभार व्यक्त किया। डा0 आनन्द ने कहा कि आगे की परीक्षा में भी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर हाथों में ग्लब्स पहनकर तथा अपने पीने के लिये अपनी पानी की बोतल लेकर आना अनिवार्य है।