Site icon Tejas khabar

घर घर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान : मो अनवर

घर घर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान : मो अनवर

घर घर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान : मो अनवर

चेयरमैन ने संचारी रोगों की रोकथाम की लिए बैठक की

फफूंद। नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान घर-घर दस्तक अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मोहम्मद अनवर द्वारा की गई।यहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभासदों के सहयोग से कस्बे के घर-घर में पहुंचकर बीमारियों से बचाव के लिए दस्तक देकर लोगों को जागरूक करेगी। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन मोहम्मद अनवर ने कहा कि आने वाली बरसात में नगर को संचारी रोगों से बचाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ घर घर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण दस्तक़ अभियान ।

यह भी देखें : गोकशी के लिये कंटेनर ट्रक से जा रहे 38 राशि गोवंश को औरैया पुलिस ने कराया मुक्त

नगर पंचायत के सरकारी,संविदा व ठेका कर्मियों के द्वारा नालों नालियों की सफाई का कार्य चल रहा है और दवा का भी छिड़काव भी किया जाना है। छोटे नालों नाली की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही हर गली मोहल्ले में फॉगिंग भी कराई जाएगी । साफ सफाई अच्छे से रहेगी तो निश्चित ही नगर को संचारी रोगों से बचाया जा सकता है। बैठक में मौजूद दिबियापुर के सी एच सी अधीक्षक डाक्टर विजय आनंद ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक जुलाई से इकतीस जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान में संचारी रोगों से बचाव के लिए सभासदों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे के हर मोहल्ले में घर-घर जाकर नगरवासियों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेगी। बैठक में ईओ विजय कुमार सक्सेना,यूनिसेफ के सुबोध चतुर्वेदी,नरेंद्र शर्मा,सभासद शब्बीर कुरैशी,राजीव कठेरिया,मुईनुद्दीन राईन,वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद रिजवान मौजूद रहे।

Exit mobile version