- “मोदी को अपने नाम,काम व राम पर भरोसा नहीं”
- एनडीए को 2024 में हरायेगा सपा का पीडीए- लौटन राम निषाद
औरैया। समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने झिलमिल लाज, दयालपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुत्व, धर्म और राम के नाम पर नफरत फैलाने व जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का षडयंत्र कर रही है।उन्होंने कहा कि आमजन राम के अनुयायी हैं और भाजपा राम की व्यवसायी है। चुनावाचार्य नरेन्द्र मोदी सनातन परम्परा के विरूद्ध शंकराचार्यों को नजरअंदाज कर राजनीतिक लाभ लेने के लिए आधे-अधूरे मंदिर का उद्घाटन व प्राण-प्रतिष्ठा कर दिया। “जिसकी जितना संख्या भारी, उसकी उतना हिस्सेदारी” के मुद्दे पर जातिगत जनगणना व समानुपातिक प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है। अपने को पिछड़ा बताने वाले पीएम मोदी नीलवर्ण श्रृंगाल व पिछड़ी जातियों के दुश्मन हैं।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में गश्ती पुलिस दल पर हमला करने वाले चार दबंग गिरफ्तार
एनडीए के हिस्सा ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद व अनुप्रिया पटेल भाजपा जैसी शिकारी की कटिया/बंसी के केंचुआ हैं।जिनको चारा के तौर पर आगे कर भाजपा-आरएसएस ओबीसी, एससी, एसटी को शिकार बना रही है। झूठ बोलने में माहिर पीएम मोदी को अपने नाम,काम व श्रीराम पर भरोसा नहीं, इसलिए नीतीश, राजभर, जयंत चौधरी, संजय निषाद, अनुप्रिया का सहारा ले रहे हैं। चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों, मजदूरों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जी ने नारा दिया है कि “जिसकी जितनी आबादी है उसकी उतनी भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के वोट से बनी भाजपा की सरकारें पिछड़ों, वंचितों का हिस्सा हड़प रहीं हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार सामंतवाद का परिचय दे रही है। वर्तमान में भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों, उपक्रमों को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों नीलाम कर निजीकरण के द्वारा ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण खत्म कर रही है।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री के प्रयास का परिणाम है नारी शक्ति वंदन अभियान _ अनिल तोमर
उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुसलमान, भारत- पाकिस्तान कर जनता को गुमराह कर रही है। चौ.लौटन राम निषाद ने आगे कहा कि जब सरकार एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध,जैन,पारसी, रेसलर) और किन्नरों की जनगणना कराती है, जानवरों एवं पेड़ों की गिनती कराती है तो पिछड़ों वंचितों की क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि अपने को पिछड़ी जाति व नीच जाति का बताने वाले पीएम मोदी पिछड़ों की जनगणना क्यों नहीं करा रहे, ओबीसी पीएम की सरकार में पिछड़ों की हकमारी क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए निषाद,कुर्मी, कुशवाहा, विश्वकर्मा, प्रजापति, विश्वकर्मा, राजभर, चौहान, लोधी, कोरी, पासी, भुर्जी, कानू, बढ़ई, लोहार, बंजारा, मल्लाह, केवट, धानुक, वनवासी, नाई, बारी, साहू आदि को हिन्दू कहती है, वही सरकार बनने पर इन्हीं पिछड़ी जातियों का आरक्षण खुलेआम लूटकर इनका प्रतिनिधित्व खत्म किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण को खत्म करने में जुटी हुई है |
यह भी देखें : भाजपा के गांव चलो अभियान में विभिन्न पदाधिकारियों ने बूथ पर बिताई रात, भाजपा की योजनाओं के बारे में की चर्चा
बंच ऑफ थाट्स की नीतियों को लागू कर वर्णव्यवस्था का राजतंत्र स्थापित करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सपा का पीडीए ही एनडीए को हरायेगा। भाजपा बांटों और राज करो की नीति पर चलती है और जाति से जाति को लड़ाकर पिछड़ों, दलितों की ताकत को कमजोर करने का काम करती है।उन्होंने कहा कि मण्डल कमीशन की विरोधी भाजपा और आरएसएस कभी पिछड़ों की भलाई नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा शिकारी पार्टी है जो पिछड़े वंचित दलित वर्ग के गुलाम मानसिकता के स्वार्थी नेताओं को चारा के रूप में प्रयोग कर शिकार बनाती है।प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, जिला सचिव खुशीराम निषाद, रामशंकर निषाद, मीडिया प्रभारी शोभित यादव,नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, चौ. श्याम बाबू यादव,दीपू यादव, सीटू यादव, रवि यादव आदि मौजूद रहे।