Home » निरीक्षण पर निकले कमिश्नर पहुंचे गांव की ओपन जिम, की एक्सरसाइज

निरीक्षण पर निकले कमिश्नर पहुंचे गांव की ओपन जिम, की एक्सरसाइज

by
निरीक्षण पर निकले कमिश्नर पहुंचे गांव की ओपन जिम
निरीक्षण पर निकले कमिश्नर पहुंचे गांव की ओपन जिम

कमिश्नर ने किया नगर पंचायत इकदिल व बिरारी गांव का निरीक्षण

इटावा। जिले के तीन दिन के प्रवास पर आए कमिश्नर एस महादेव बोबडे रविवार सुबह करीब 10 बजे जिले के कस्बा इकदिल पहुंचे। कमिश्नर ने यहां नगर पंचायत इकदिल का निरीक्षण किया। ओपन जिम का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर ने यहां एक्सरसाइज भी की।

कमिश्नर ने कस्बा में संचारी रोग नियन्त्रण, फॉगिंग, सफाई व्यवस्था, शुध्द पेयजल और जलभराव आदि को देखा । कमिश्नर ने मोहल्ला बजरिया में सब्जी मंडी स्थल देखा वहां की जनता ने समस्याओं से अवगत कराया । बजरिया मोहल्ला में काफी लंबे अरसे से जलभराव की गंभीर समस्या से वहां के गली वासी जूझ रहे हैं दो वार्डों का पानी इसी तालाब में जाता है। मोहल्ला बजरिया में रिटायर्ड अध्यापक लक्ष्मीनारायण कठेरिया ने जल जलभराव की समस्या रखी । निरीक्षण के मौके पर गली में जलभराव भी था ।

यह भी देखें… हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन, 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर और बाज़ार

कमिश्नर ने जिलाधिकारी जेबी सिंह और सीडीओ राजा गणपति आर को कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया । कहा कि इस तालाब की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराएं । कमिश्नर ने कोविड 19 महामारी को देखते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष नजर रखें गलियों में बिल्कुल गंदगी ना होने दें । उन्होंने कस्बे में पैदल चलकर जगह-जगह लोगों से बात की । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.सौरभ दीक्षित ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इकदिल के बाद कमिश्नर ने ग्राम पंचायत बिरारी का निरीक्षण किया ।

यह भी देखें… भरथना में स्टेट बैंक के पांच और कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने पूरे गांव में पैदल चल कर घर घर जाकर पानी की शुद्धता के बारे में महिलाओं से पूछताछ की और बताया कि आप हैडपम्प से पानी पीते हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लोरीन की गोली पानी में डालने के लिए दी गई या नहीं दी गई ।महिलाओं ने बताया कि अभी तक पानी में कोई गोलिया नहीं पड़ी है । इस बात पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सख्त आदेश दिए की गोलियां जल्द से जल्द हैंडपंप के पानी के अंदर डाली जाए । प्रधान अभिषेक कुमार को बताया कि ग्राम में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था करें।

यह भी देखें… एक करोड़ 44 लाख से तैयार शहबदिया पाइप पेयजल योजना का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

गांव के बाहर तालाब पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई ,प्रधान को बताया इस तालाब की जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था की जाए । उसके बाद ग्राम में ओपन जिम का भी का निरीक्षण किया, जिम में एक्सरसाइज भी की। जूनियर हाई स्कूल बिरारी में पीपल का पौधा कमिश्नर ने जिलाधिकारी के साथ लगाया । प्रधान से कहा कि नक्षत्र वाटिका व नवग्रह वाटिका का जल्द से जल्द कार्य कराया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी जेबी सिंह, सीडीओ राजा गणपति आर, एडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएस तोमर, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, एसडीएम भरथना आईएएस इंद्रजीत सिंह, सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, इकदिल पीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शिवेंद्र यादव,तहसीलदार सदर नन्हे राम, तहसीलदार भरथना गजराज यादव, नगर पालिका डीपीएम सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी इकदिल अनिल कुमार मौर्य, इकदिल थानाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्त, लेखपाल विद्यासागर आदि मौजूद रहे ।

यह भी देखें… इटावा पहुंचे कमिश्नर बोले जन सहभागिता से सफल होंगे अभियान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News