होम आइसोलेशन वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश
इटावा। आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर डॉ.सुधीर एम बोबड़े ने इटावा पहुंचकर विकास भवन के ऑडिटोरियम हॉल में कोविड- 19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन, ट्रेसिंग कार्य, एपिडेमिक एक्ट के प्राविधानों के अंतर्गत प्रवर्तन की स्थिति, विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सेनिटराइजेशन व सर्विलांस की समीक्षा की। उन्होंने एंटीजन टेस्ट बढ़ाकर रोजाना 1500 किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री वोबड़े ने कहा कि होम आइसोलेशन किए जाने वाले मरीजों हेतु कोविड किट बनवाई जाए।
यह भी देखें : बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा एक मोटरसाइकिल भी बरामद
एंटीजन टेस्ट बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 किए जाएं ।आइवर वैक्सीन क्रय की जाए, सैंपल प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। उन्होंने होम क्वारंटाइन के मरीजों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अभिराम त्रिवेदी ,अपर निदेशक स्वास्थ्य कानपुर मंडल डॉ. आरपी यादव, जिलाधिकारी जेबी सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएस तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जीपी श्रीवास्तव ,समस्त उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : सिंचाई की समस्या हल करने को खेत पर तालाब बनवाएं, मिलेगा 52500 रुपए अनुदान
भरथना के श्रीनगर में 50, महावीर नगर में 25 लोगों ने कराई कोरोना जांच
आयुक्त कानपुर मंडल के आदेश और भरथना एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम ने शुक्रवार को जिले के भरथना कस्बे के दो मोहल्लों श्रीनगर व महावीर नगर के कुल 75 लोगों की कोरोना जांच कर सेंपुलिंग की । कोरोना जांच और सेंपुलिंग के दौरान भरथना कोविड-19 के प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह, रामजी भदौरिया ने लोगों को कॉविड-19 संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने को लेकर जागरूक करते हुए जानकारी हासिल कराई । उन्होंने बताया कि इसके बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाना आवश्यक होगा।
यह भी देखें : तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ONGC को नए अपरेंटिस के लिए 4182 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं
भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ०अमित दीक्षित व भरथना कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह, रामजी भदौरिया की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर रवि कुमार लैब टेक्नीशियन विनय कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना जांच की । मोहल्ला श्रीनगर में 50 व मोहल्ला महावीर नगर में 25 लोगों समेत कुल 75 लोगों ने अपनी जांच कराई है।