जम्मू कश्मीर: पुलवामा में तीन जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना के बीच चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सेनानी हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइटी को ढेर कर दिया है। आपको बता दे सुबह से ही सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्ती कर रखी थी। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर यहीं कहीं छिपा हुआ है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रेलवे ट्रैक के साथ जंगलों को भी खंगाल रहे थे इस दौरान उनके हाथ बड़ी सफलता लगी और उन्होंने रियाज नाइकु को मार गिराया..
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के घिरे जाने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती कदम के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
रियाज नायकू घाटी में मोस्ट वांटेड आतंकी था. 35 साल का नायकू गणित का टीचर रह चुका है. हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नायकू तेजी से उभरा. इसके बाद एक और आतंकी सद्दाम पोद्दार के मारे जाने बाद उसे संगठन का कमांडर बनाया गया था. आपको बता दें रियाज़ नायकू पर 12 लाख का इनाम भी था..