Tejas khabar

दिल्ली से दिबियापुर आकर सगी बहनों को झांसा दे रहे दो युवक धरे गए, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल

दिल्ली से दिबियापुर आकर सगी बहनों को झांसा दे रहे दो युवक धरे गए, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
दिल्ली से दिबियापुर आकर सगी बहनों को झांसा दे रहे दो युवक धरे गए, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल

औरैया |जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर शाम नहर पुल पर दिल्ली के बदरपुर बार्डर से दो युवक कस्बा के एक गांव निवासी दो सगी बहनों से मिलने पहुंचे थे। बहनों में बड़ी बहन से एक युवक की नजदीकियां थीं। काफी देर तक उनके बीच बातचीत होती देख कुछ लोगों ने एतराज जताया। पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंचे सिपाहियों ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। भाग निकले उसके साथी को भी पकड़ लिया गया। सगी बहनों के स्वजन की ओर से दी गई तहरीर पर युवकों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी देखें : एसपी ने पत्नी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का किया भ्रमण

इसके बाद कोर्ट से जेल भेजने की कार्रवाई हुई। दिबियापुर थाना के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सागर ने बताया कि आरोपित बुधवार की देर शाम कस्बा के नहर पुल पर एक बालिग व दूसरी किशोरी से मिलने पहुंचे थे। यह सभी नहर पुल पर बात कर रहे थे। कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसकी सूचना यूपी-112 पर दी थी। आरोपित दिल्ली स्थित बदरपुर थाना के बदरपुर बार्डर के रहने वाले हैं। उनके नाम कासिम पुत्र यासून व प्रशांत हैं।

यह भी देखें : फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, शराबी पति फरार

किशोरी व उसकी बहन के स्वजन की ओर से आरोप लगाया गया कि युवकों द्वारा उसकी बेटियों को परेशान किया जाता है। कई बार मना करने के बावजूद वह किसी बहाने से उन्हें बुलाते थे। कासिम जबरदस्ती बड़ी बेटी को लेकर जाने लगा था। छोटी बेटी ने विरोध किया। शोर मचाने पर राहगीर पहुंचे थे। प्रशांत को मौके से पकड़ लिया गया था। कासिम को बाबरपुर हाईवे से गिरफ्तार किया गया। युवती व उसकी बहन को मेडीकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version