मुम्बई: बिग बॉस 14 को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गयी है। बिग बॉस सीजन 14 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित है कि आखिर बिग बॉस सीजन 14 कब से शुरू होगा और उसके कंटेंट्स कौन-कौन होंगे। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से बिग बॉस सीजन 14 का पहला प्रोमो रिलीज किया था जिसमें सलमान खान खेती करते हुए नजर आ रहे थे। और अब बहुत जल्द इसका दूसरा प्रोमो भी सामने आने वाला है। कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें सलमान खान पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस सीजन 14 के पहले प्रोमो में जहां सलमान खान खेती करते नजर आए थे तो वही दूसरे प्रोमो में वह पोछा लगाते नजर आएंगे। कलर्स ने सलमान की एक फोटो शेयर कर प्रोमो की एक झलक दी है।
यह भी देखे..बुरी तरह पिटा “सड़क 2” का ट्रेलर, 7 मिलियन लोगों ने किया नापसंद, बौखलाई पूजा भट्ट..
कलर्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘घर के सब काम कर लो खत्म, क्योंकि अब सीन पलटेगा’। फोटो में साथ देखा जा सकता है कि सलमान खान पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं इस फोटो को देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार बिग बॉस 14 में कुछ धमाका होने वाला है। सलमान खान ने बीएफ वीडियो शेयर किया था जिसमें बिग बॉस में कुछ बदलाव को लेकर हिंट दिए थे।
यह भी देखे..25 साल की हुई सारा अली खान, केदारनाथ फ़िल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
मिली जानकारी के मुताबिक बिग बॉस सीजन 14 को सितंबर में ऑन एयर किया जाएगा। हालांकि अभी तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। इस बार बिग बॉस का क्लैश आईपीएल 2020 से होने वाला है. दो बड़े शोज के एक साथ आने पर टीआरपी को लेकर अच्छी कंपटीशन देखने को मिलेगी।