- माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने किया है प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता शिक्षकों का चयन
- प्रशिक्षित स्नातक के 215 एवं प्रवक्ता के 62 पदों पर आयोग ने चयनित किए हैं शिक्षक
- विद्यालयों के प्रबंधक ज्वाइन कराने में कर रहे आनाकानी
- प्रबंधकों ने न सुनी तो 1 दिसंबर को डीआईओएस कराएंगे जॉइनिंग
औरैया। यूपी के औरैया जिले के कतिपय अशासकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कॉलेजों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित किए गए प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा नियुक्ति पत्र न देकर जोइनिंग से आनाकानी किए जाने पर डीआईओएस ने नाराजगी जताई है। विद्यालय प्रबंधकों को 3 दिन की मोहलत देते हुए डीआईओएस ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय प्रबंधक नियुक्ति पत्र दे दें अन्यथा 1 दिसंबर को सीधे उनकी जॉइनिंग करा दी जाएगी और फिर कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी देखें : छात्र-छात्राओं को भविष्य के प्रति जागरूक होना चाहिए – एसपी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय ने इस संबंध में पहले 18 नवंबर को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इंटर कॉलेज के प्रबंधकों को पत्र लिखकर चयन बोर्ड द्वारा चयनित प्रशिक्षित स्नातक के 215 एवं प्रवक्ता के 62 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के उपलब्ध कराए गए पैनल के आधार पर अभ्यर्थियों को नियमानुसार नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए कार्यभार ग्रहण किए जाने की अपेक्षा की गई थी। इसके बावजूद कई जगह से अभ्यर्थियों द्वारा डीआईओएस के संज्ञान में लाया जा रहा है कि उन्हें विद्यालयों में नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। डीआईओएस ने गुरुवार को इस संबंध में सभी प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को कड़ा पत्र जारी किया है।
यह भी देखें : खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार तीन गंभीर घायल, एक रेफर
इसमें कहा गया है कि चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है ,जो उचित नहीं है।पत्र में डीआइओएस ने कहा कि 30 नवंबर तक नियमानुसार नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जाता है तो माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में प्रावधानित शक्तियों का प्रयोग करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में 1 दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबंध तंत्र का होगा और भविष्य में कोई भी दावा विधि सून्य माना जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक के इस आदेश के बाद प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है।
यह भी देखें : मुंबई हमले में मारे गए लोगों। को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी