Tejas khabar

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों को सीओ (यातायात) ने किया जागरुक

सडक सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों को सीओ (यातायात) ने किया जागरुक

औरैया। मंगलवार को यातायात पखवाड़े के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद औरैया के देवकली चौराहे पर स्थित यातायात बूथ पर क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार व यातायात प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने ऑटो चालक,ई-रिक्शा चालक व अन्य वाहन चालकों की मीटिंग कर यातयात नियमों के सम्बंध में अवगत कराया,इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार ने यातयात के नियमों के पालन करने के हेतु उपस्थित चालकों को शपथ दिलाई |

Exit mobile version