Tejas khabar

सीओ ने बरनेबल बूथों का निरीक्षण कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

सीओ ने बरनेबल बूथों का निरीक्षण कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अयाना। सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने सोमवार शाम को बीहड़ी क्षेत्र के बरनेबल बूथ भरतौल व सिखरना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव की गलियों में घूम कर ग्रामीणों से गांव का मौजूदा माहौल जाना। उन्होंने ग्रामीणों से निश्चिंत होकर मतदान करने के लिए कहा।

यह भी देखें : ढाई लाख के नकली नोटों और नोट छापने के उपकरणों सहित चार शातिर गिरफ्तार

कहा कि यदि कोई आपको किसी प्रत्याशी को वोट देने की लिए दवाब बनाये , धमकाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपका नाम गोपनीय रखकर सम्बंधित आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ व थाना प्रभारी ने घर घर जाकर ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर भी बांटा।

Exit mobile version