Site icon Tejas khabar

सीओ ने अर्धसैनिक बल के साथ बीहड़ी गांवों में किया रुट मार्च

सीओ ने अर्धसैनिक बल के साथ बीहड़ी गांवों में किया रुट मार्च

सीओ ने अर्धसैनिक बल के साथ बीहड़ी गांवों में किया रुट मार्च

अयाना। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। बुधवार को सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा , आईटीबीपी के कंपनी कमांडर गयासुद्दीन ने जवानों की टुकड़ी के साथ अयाना, सेंगनपुर, जुहीखा, सिखरना व जसवंतपुर में रूट मार्च कर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

यह भी देखें : सपा सरकार में पैदा हुए गुंडे कर रहे वारदात: राजभर

इसके अलावा सीओ व थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने थाना क्षेत्र के गांवों में हिस्ट्रीशीटरों की भी तलाश की। सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के अराजकतत्व व हिस्ट्रीशीटरओं पर पुलिस नजर बनाए है।

Exit mobile version