- मृतक ऑटो चालक पत्नी की हत्या में फतेहगढ़ में 14 साल की जेल काटकर हाल ही में छूट कर आया था
- औरैया के अछल्दा क्षेत्र में सीएनजी ऑटो में अचानक लगी आग
- घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे
- अछल्दा बिधूना मार्ग पर दोपहर करीब पौने 3 बजे की घटना
औरैया। औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में अछल्दा बिधूना मार्ग पर मंगलवार अपराहन करीब तीन बजे सड़क पर जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक भीषण आग लग गई।इस हादसे में ऑटो चालक की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर झुलसे ऑटो चालक को सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l
अछल्दा बिधूना मार्ग जवाहर लाल दुबे पुत्र राधेश्याम दुबे उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी रुरुकला अपने सीएनजी ऑटो से अछल्दा की तरफ से बिधूना की तरफ अपने गांव जा रहा था। तभी गांव अशोकपुरी फार्म के पास अचानक ऑटो में आग लग गई।
यह भी देखें : इटावा में डेयरी चलाने वाले 22 वर्षीय युवक ने एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर खुद को गोली से उड़ाया
आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, किसी तरह ऑटो चालक ऑटो को रोककर ऑटो से नीचे उतर गया लेकिन वह आग की चपेट में आ चुका था। राहगीरों की सूचना पर फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह एवं क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस से गंभीर रूप से झुलसे ऑटो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई l
यह भी देखें : दिन दहाड़े बाइक सवार युवक ने एक युवक को मारी गोली
अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह ने बताया कि मृतक जवाहर लाल दुबे के ऊपर 2009 में अपनी पत्नी पूजा देवी को गोली मारकर हत्या कर देने का मुकदमा पंजीकृत था जिसमें वह फतेहगढ़ जेल में 14 वर्ष काटकर दीपावली के बाद जमानत पर छूट कर बाहर आया था। वहीं मृतक के छोटे भाई संजीव कुमार ने बताया कि आज सुबह घर से झगड़कर गृहस्थी का सामान लेकर सुबह घर से निकल गया था l