- नीमा ने बुके भेंटकर किया स्वागत
- बोले-समय से पहुंचें डॉक्टर
औरैया। नियुक्ति होने के अगले ही दिन सीएमओ डॉ.सुनील कुमार वर्मा ने कार्यभार संभाल लिया। नवागंतुक सीएमओ ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में और सुधार हो। स्वास्थ्य केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर खामियों को दूर किया जाएगा। बोले कि डॉक्टर, स्टाफ समय से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। पदभार संभालने के बाद नवागंतुक सीएमओ ने कहा कि शासन की योजनाओं का मरीजों को लाभ मिले, इसके लिए वो पूरा प्रयास करेंगे।
यह भी देखें : औद्योगिक क्षेत्र में करीब 20 करोड़ की लागत से सुदृढ़ की जाएगी रोड कनेक्टिविटी
सीएचसी, पीएचसी में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी तो उन्हें छोटी-छोटी बात पर ऑफिस की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए वह लगातार सीएचसी, पीएचसी का औचक निरीक्षण करेंगे। यदि डॉक्टर, स्टाफ अस्पताल समय से नहीं पहुंचेंगे, तो कार्रवाई होगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागुंतक सीएमओ का नीमा अध्यक्ष डा0 कप्तान सिंह संरक्षक डा0 सर्वेश आर्य उपाध्यक्ष डा0 अनिल कुमार सिंह डा0 अभिनन्दन त्रिपाठी डा0ए0कुमार व अन्य पदाधिकारियो ने स्वागत किया।