Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया चडरौआ और भूरेपुर गांव में तीसरे दिन भी पहुंचे सीएमओ

चडरौआ और भूरेपुर गांव में तीसरे दिन भी पहुंचे सीएमओ

by Tejas Khabar
चडरौआ और भूरेपुर गांव में तीसरे दिन भी पहुंचे सीएमओ

डाक्टरों की टीम ने डायरिया पीड़ितों की जांच की

फफूंद,औरैया। क्षेत्र के गांव भूरेपुर और चड़रौआ में डायरिया बीमारी समाप्त करने के लिए सी.एम.ओ.ने कमान संभाल ली है। सोमवार को तीसरे दिन भी डाक्टरों की टीम के साथ सीएमओ दोनों गांव में पहुंचे और बीमारों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करके दवा वितरित करवाई। बीमारी से मरने वाले दोनों बच्चों के घर भी गये और उनके परिजनों से बात की। टीम ने गांव के सभी घरों में ओआरएस जिंक,क्लोरीन टेबलेट का भी वितरण किये और साफ सफाई रखने की अपील की।

यह भी देखें : स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी,अर्ध सरकारी भवनों को किया जाए प्रकाशमान

सोमवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार वर्मा,डिप्टी सी.एम.ओ.डा.शिशिर पुरी,संचारी रोग नोडल अधिकारी डा.सरफराज अंसारी,नोडल अधिकारी डा.मनोज कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ गांव चड़रौआ पहुंचे।सी.एम.ओ और डाक्टरों की टीम ने गांव में डायरिया से पीड़ित हुए मरीजों के घर जाकर उनकी जांच की और दवा वितरित की।इसके बाद सी.एम.ओ.बीमारी से मरने वाली बालिका नैंसी उर्फ कशिश के घर भी गए और उसके परिजनों का स्वास्थ्य जांच की और उन्हे ढांढस बंधाया।

यह भी देखें : अखिलेश ने एक्सप्रेस वे की मांग के साथ गडकरी को लिखा खत

स्वास्थ्य टीम को चडरौआ गांव में कोई नया मरीज नही मिला और अन्य पीड़ितों के स्वास्थ्य में काफी सुधार मिला।सी.एम.ओ.और डाक्टरों की टीम गांव भूरेपुर भी पहुंची और डायरिया व बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हे दवा वितरित की इसके बाद सी.एम.ओ बीमारी से मरने वाले बालक किसारीलाल के घर भी गए और परिजनों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया।

You may also like

Leave a Comment