अछल्दा। दोपहर में जनपद की सीएमओ ने अचानक सीएचसी में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा निरीक्षण के दौरान दवाइयों के स्टॉक लैब की हकीकत को परखा इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई पर विशेष जोर देने को कहा। गुरुवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दवाइयों के स्टोर रूम में दवाइयों का स्टॉक चेक किया इसके बाद उन्होंने सीएचसी की लैब का भी निरीक्षण किया।
यह भी देखें : गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है – जिलाधिकारी औरैया
उन्होंने लैब में लगीं मशीनों को भी चलवाकर देखा इसके उपरांत उन्होंने महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने बेड एवं प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 जितेन्द्र यादव,डॉ0 गौरव,फार्माशिष्ट महेश कुमार,शिवेन्द्र सिंह चौहान,डॉ0 आशीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।