Tejas khabar

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सीएम योगी ने कही यह बड़ी बात, पीड़ितों के साथ न्याय होगा

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सीएम योगी ने कही यह बड़ी बात, पीड़ितों के साथ न्याय होगा
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सीएम योगी ने कही यह बड़ी बात, पीड़ितों के साथ न्याय होगा

जिसकी ओर से पहली गलती की गई है, उसे ही माना जाएगा घटना का जिम्मेदार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले की घटना के बाद आए सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निष्पक्ष जांच और अफवाह से बचाव के लिये सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरकार घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हे पूरा न्याय दिलाया जायेगा। श्री योगी ने लखीमपुर खीरी जिले में हालात नहीं बिगड़ने देने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बातचीत में श्री योगी ने कहा कि आवेश में हुयी हिंसा से दोनो पक्षों को नुकसान हुआ है। सरकार पीडितों के साथ खड़ी है और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर एफआईआर, रात में ही पहुंचकर राकेश टिकैत ने लिया जायजा, अफसरों का डेरा

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने हालात सामान्य करने के लिए ज्यादा फोर्स लगाने के निर्देश दिए है ताकि शरारती तत्वों को किसी भी हरकत का मौका न मिले। घटना की जांच निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए, जिसकी ओर से पहली गलती की गई है, उसे ही घटना का जिम्मेदार माना जाएगा। मुख्यमंत्री ने इंटरनेट के माध्यम से अफवाहों के सिलसिले की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा ।

Exit mobile version