Tejas khabar

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी, प्रदेश में लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ से दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एडिसन मोटर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर, प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है। जिसपर मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है। लखनऊ यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी में जमीन देखी जा रही है जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को पुनरीक्षित कर और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा।

बता दें एडिसन मोटर्स प्रथम चरण में 500 से 700, द्वितीय चरण में 1000-1500 और तृतीय चरण में 2000-3000 करोड़ का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी को पुनरीक्षित करके और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है।उपभोक्ता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे और हाइवे हैं। इससे प्रदेश की जनता को काफी लाभ होगा।

यह भी देखें…इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का दक्षिण कोरिया से बहुत पुराना संबंध है। इसको और आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहद अहम है। इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे और साथ ही व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। प्रदेश के औद्योगिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार का अवसर खुलेगा। प्रथम चरण में 2000, द्वितीय चरण में 3000 तथा तृतीय चरण के निवेश में लगभग 5000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी देखें…दुकान में पंखा लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत

राजधानी लखनऊ के साथ ही एक्सप्रेस वे के आसपास भी जमीन देखी जा रही है जहां पर प्लांट लग सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरिया प्रतिनिधिमंडल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए आश्वासन से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में ही निवेश करेगी।

यह भी देखें…नेपाल से पुराने सम्बन्ध बहाल करने की भारत की कवायद

Exit mobile version