Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे जालौन, कहा विकास की धुरी बनेगा बुंदेलखंड

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे जालौन, कहा विकास की धुरी बनेगा बुंदेलखंड

by
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे जालौन, कहा विकास की धुरी बनेगा बुंदेलखंड

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे जालौन, कहा विकास की धुरी बनेगा बुंदेलखंड

  • बुंदेलखंड के हर जिले में बनेंगे औद्योगिक कलस्टर
  • सीएम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की
  • अधिकारियों के साथ बैठक में दिए दिशा निर्देश
  • जल्द विकास की रफ्तार पकड़ेगा बुंदेलखंड :योगी

बुंदेलखंड सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज जालौन पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ पीएम के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही बुंदेलखंड विकास की गति पकड़ेगा और यहां से जुड़े हर जनपद में औद्योगिक क्लेस्टर बनेंगे। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज जालौन पहुंचे, जहां पर उन्होंने आगामी 16 जुलाई को होने जा रहे पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा की।

यह भी देखें: जनसंख्या विस्फोट बड़ी चुनौती – सीएम योगी

यह भी देखें: उद्धव की बैठक में शिवसेना के 7 सांसद नदारद

इसके बाद उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाबजूद 296 किमी लंबा एक्सप्रेस वे हम 14 जुलाई को पूरा कर रहे हैं।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे विकास की धुरी साबित होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस वे की नींव रखी थी। एक्सप्रेसवे बनने के बाद यहां से जुड़े हर जिले का विकास होगा और अधौगिक गलियारा विकसित होगा। पीएम के आगमन पर भव्य कार्यक्रम होगा। देश को बुंदेलखंड के रुप में तोहफा मिलने जा रहा है।

यह भी देखें: यूके को पसंद है सहारनपुर का रामकेला आम, 400 क्विंटल की खेप जाएगी लंदन

You may also like

Leave a Comment