Tejas khabar

कोविड-19 को लेकर सीएम सख्त, कहा L-3 अस्पतालों के सभी बेडों पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की हो व्यवस्था

31,053 Kovid Help Desk has been established in the state - CM

सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य से रिलेटेड कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

लखनऊ: यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया की प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए, जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 270 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई। वहीं प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है। अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक 3738 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक सर्विलांस से 36421 इलाकों में 1,38,07,273 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 7,73,00,206 लोग रहते हैं।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा की कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। प्रदेश सरकार लगातार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। हमने टेस्टिंग के एक लाख के टारगेट को भी पूरा कर लिया है। हम लगातार इसे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कल 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए। RTPCR और True Net सबको मिलाकर कल 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए।

यह भी देखें…मेडिकल केयर यूनिट में हुआ कई प्रजातियों के पौधों का रोपण, जुलाई आरंभ से मिल रही हैं चिकित्सकीय सुविधाएं

मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि 25 लाख से अधिक जनसंख्या के जनपद हैं वहां प्रतिदिन 1500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग हो और 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग हो। साथ ही प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है, इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है।

यह भी देखें…वैरिकेटिंग को हटाने के लिये व्यापारियों ने काटा हंगामा , किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50% बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए, एल-2 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क हो गया है। सीएम ने सख्त लहजे में कह दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोविड-19 से रिलेटेड सारी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।

यह भी देखें…वेतन कटौती को लेकर रोडवेज संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Exit mobile version