Tejas khabar

सीएम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज और निर्माणाधीन 500 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट बाल संस्थान का किया निरीक्षण

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज और गोरखपुर में निर्माणाधीन 500 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट बाल संस्थान का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला प्रशासन गोरखपुर को जनपद स्थित टीबी हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में सौ बेड के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने और उसमें लेवल-2 और लेवल-3 की सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिया गया है।

गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्र के एक बहुत बड़े भू-भाग को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहां पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के एक सुपर स्पेशियलिटी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। इस बाल संस्थान के भवन को भी 300 बेड के एक नए कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। लंबित निर्माण कार्य को 30 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

यह भी देखें…पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी

1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच जो टेस्ट किए गए हैं उसमें पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.8% है। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी जिन 5 जनपदों में देखी गई उसमें कानपुर नगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और लखनऊ शामिल हैं। कोविड-19 संक्रमित रोगियों हेतु यहां पर सभी आवश्यक इक्विपमेंट लगाए जाएंगे तथा यह डेडीकेटेड कोविड अस्पताल गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज के निवासियों को उपचार हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

यह भी देखें…वृंदावन धाम के वस्त्रों से हुआ ठाकुर जी का श्रृंगार

सीएम ने कहा प्रत्येक जनपद में सर्विलांस की कार्यवाही की जा रही है। सर्विलांस जितना बेहतर होगा, रिजल्ट भी उतना ही बेहतर होगा और मृत्यु दर भी कम होगी। प्रत्येक जनपद में लेवल-2 हॉस्पिटल्स के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 500 से अधिक लेवल-1 के हॉस्पिटल हैं, लेवल-2 के 77 हॉस्पिटल हैं, 26 हॉस्पिटल लेवल-3 के हैं। लेवल-3 के हॉस्पिटल में आईसीयू, वेंटिलेटर व हाई फ्लो नेजल कैन्यूला भी उपलब्ध हैं। लेवल-2 में भी कुछ बेड्स वेंटिलेटर के साथ उपलब्ध हैं। साथ ही हाय फ्लो नेजल कैन्यूला भी उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें…मुस्लिम युवकों ने हिंसा के बीच ह्यूमन चेन बनाकर मंदिर की सुरक्षा की

पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को गोरखपुर और वाराणसी में कोविड-19 संबंधी मेडिकल सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, हम इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक जनपद के लिए भी निर्देशित किया गया है कि जनपदों में लेवल-2 या लेवल-3 के कोविड हॉस्पिटल अलग से बनाए जाएं, जिनमें वेंटिलेटर एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों।

Exit mobile version