Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा सीएम ने इटावा में 454 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया

सीएम ने इटावा में 454 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया

by
सीएम ने  इटावा में 454 करोड़  की योजनाओं का लोकार्पण किया
सीएम ने इटावा में 454 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया
  • सपा पर कसे तंज कहा समाज को बांटने का काम कर रहे
  • कोविड के समय विपक्ष गायब था

इटावा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज नुमाइश पंडाल में कई योजनो का लोकार्पण किया जिसमें 454 करोड़ 22 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया साथ ही 21 अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया इस मौके पर पि छली सपा सरकार एवं अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज करते हुए कहाँ यह हमारी सरकार के समय ही होता है कि हम विकास की योजनाओं का शिलान्यास भी करते है और उनका लोकार्पण भी करते है जब नियत साफ नही होती अगर धोखे से सरकार बना भी ले शिलान्यास कर ले लेकिन जनता उन्हें लोकार्पण करने लायक नही बनाती है हमने तीन साल पहले जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था उनका लोकार्पण भी कर रहा हूँ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सी एम योगी के इटावा दौरे के दौरान सेंट्रल जेल जिसकी नींव 2015 में सपा सरकार के समय रखी गई थी पर निशाना साधा था।

यह भी देखें : सीएम को ज्ञापन देने की तैयारी पर इटावा, औरैया के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरफ़्तार

सी एम योगी ने यह भी कहाँ कि कोविड के समय जब हम लोग घूमकर काम कर रहे थे तब दूसरे दलों के लोग होम आइसोलेशन में थे अब चुनाव के समय इन्हें आप लोग घरों में दुपका देना जो आपके संकट के समय खड़ा नही हो सकते जो लोग घरों में थे ट्विटर तक सीमित थे उनसे कह देना कि ट्विटर ही उन्हें वोट दे देगा वही अखिलेश यादव के टीके के विरोध पर भी निशाना साधा।

वहीं प्रधानमंत्री अन्य योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 से चल रही मुफ्त राशन बांटने की योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली से लेकर अगले 4 माह तक अंत्योदय परिवार को 35 किलो गेहूं या चावल दिया जाएगा साथ ही 1 किलो दाल 1 किलो चीनी 1 किलो खाद्य तेल 1 किलो नमक मुफ्त में दिया जाएगा।

यह भी देखें : शिवपाल के सम्मान मे नहीं रखी जायेगी कमी – अखिलेश

You may also like

Leave a Comment