लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 के संबंध में टीम 11 के साथ बैठक की। टेस्टिंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता को 1,50,000 टेस्ट प्रतिदिन तक बढ़ाया जाए। प्रदर्श में धारा 188 के तहत अब तक 202358 FIR दर्ज करते हुए 391455 लोगों को नामजद किया गया है। 13401952 वाहनों की सघन चेकिंग में 69464 वाहन सीज किए गए हैं। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 432544 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1106 लोगों के खिलाफ 821 FIR दर्ज करते हुए 391 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 2342 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है।
यह भी देखें : औरैया में खेत पर फसल देखने गई महिला की सर्पदंश से मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5124 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की कुल संख्या 49575 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,44,754 हैं। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 73.33 हो गया है। अभी तक कुल 3059 लोगों की मौत हुई है। कल प्रदेश में 1,21,253 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 47,96,488 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। आरोग्य सेतु एप से जिनको अलर्ट जारी हुआ है उनमें से 9,99,421 लोगों को राज्य मुख्यालय से कॉल किया जा चुका है। ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। अब तक प्रदेश के 41950 लोगों को इससे लाभ मिला है।
यह भी देखें : सैफई यूनिवर्सिटी में पीजी छात्र छात्राओं को मिलेगी बेहतर मैस सुविधा
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की एक्सटर्नल मॉनिटरिंग कराई गई। इससे पता चलता है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में व्यापक सुधार हुआ है। 29213 संक्रमित व्यक्तियों के 1,04,488 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स को टीम के द्वारा कॉन्टेक्ट किया गया। कोविड-19 के मेडिकल टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। प्रदेश में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक RT-PCR टेस्ट अवश्य किए जाएं। इसके अतिरिक्त, ट्रूनेट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं।
यह भी देखें : इटावा में फर्जी क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा
मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतने तथा अधिक से अधिक टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में कारगर रणनीति तैयार करते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों को सुचारू ढंग से संचालित करने में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। बेहतर सर्विलांस ही मृत्यदर को नियंत्रित कर सकता है।
यह भी देखें : बीजेपी एमएलए पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की सपा में जुड़ने की कवायद