CM gave instructions to improve the system of all government medical institutions

लखनऊ

सीएम ने सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

By

December 14, 2020

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। सीएम ने सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की पहली की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 के उपचार एवं बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ डॉक्टर कोविड वॉर्ड में नियमित राउण्ड लें। अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहे।

कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जन-जागरूकता के प्रयास निरन्तर किए जाएं। प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग की प्रभावी व्यवस्था निरन्तर बनी रहे। इसके लिए प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में RT-PCR तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। वैक्सीनेटर्स को प्रशिक्षण आसान भाषा में दिया जाए, ताकि उन्हें समझने में आसानी हो। सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन के प्रभावी और सुरक्षित स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन स्थापित करने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं, इस पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाए।

यह भी देखें…वंचित परिवारों का बनेगा गोल्डन कार्ड, प्रक्रिया शुरू…

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक वैक्सीनेटर्स तैयार करने हेतु आज से प्रशिक्षण की कार्यवाही शुरू की जा रही है। इसे प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए, ताकि इन्हें कोरोना वैक्सीनेशन से सम्बन्धित आवश्यक प्रशिक्षण मिल सके।

शहीद परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा

यह भी देखें…पट्टे धारक बन्दूक की नोक पर किसानों की ज़मीन से कर रहे अवैध खनन…

मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री विकाश कुमार जी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने शहीद परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री विकाश कुमार जी के नाम पर करने की भी घोषणा की है।