Site icon Tejas khabar

डेरा में 115 बच्चों को कपड़े, किताबें, कॉपियां व स्टेशनरी वितरित

डेरा में 115 बच्चों को कपड़े, किताबें, कॉपियां व स्टेशनरी वितरित

डेरा में 115 बच्चों को कपड़े, किताबें, कॉपियां व स्टेशनरी वितरित

सिरसा। हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की ओर से गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा, उल्लास और मानवता भलाई के कार्य कर मनाया गया। रविवार को सर्वप्रथम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने प्रभु भक्ति यानी नाम का सुमिरन कर और अरदास बोलकर अपने गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी। वहीं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर बार की तरह जरूरतमंदों की मदद कर साध-संगत के लिए प्रेरणास्त्रोत बने। साध संगत की ओर से 115 जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, 115 अति जरूरतमंद बच्चों को किताबें-कॉपियां व स्टेशनरी तथा 15 अति जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस भरी गई। इसके अलावा जगह-जगह ठंडे-मीठे पानी की छबील भी लगाई गई।

यह भी देखें : भदोही में ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

डेरा प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर साध-संगत की ओर से अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर दीपक भी जलाए गए। साथ में गुरु पूर्णिमा के मौके पर रविवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों की डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी साध-संगत की ओर से ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। वहीं आश्रम की ओर से चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई कार्यों में शामिल क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत जरूरतमंद बच्चों को कपड़े बांटे गए। साथ में ऐसे जरूरतमंद बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है और पढऩा चाहते है, उनकी फीस भरकर और किताबें, कॉपियां व स्टेशनरी देकर मदद की गई।

Exit mobile version