Site icon Tejas khabar

गेल विहार में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मनाया गया स्वच्छता दिवस

गेल विहार में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मनाया गया स्वच्छता दिवस

गेल विहार में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मनाया गया स्वच्छता दिवस

औरैया । गेल कंप्रेशर दिबियापुर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2024 के अंतर्गत गेल डीएवी मॉडल स्कूल दिबियापुर के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। बुधवार को गेल कंप्रेशर स्टेशन द्वारा प्रायोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गेल डीएवी मॉडल स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गेल विहार के वासियो को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। साथ ही इसके माध्यम से बच्चों ने लोगों को अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया और जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी देखें : उन्नाव में बस ट्रक में टक्कर,18 मरे 20 घायल

इस अवसर पर मौजूद मुख्यप्रबंधक गेल दिबियापुर जितेंद्र पाठक, अध्यक्ष प्रगति महिला क्लब सरोज पाठक, महाप्रबंधक मानव संसाधन गेल अजय रावत, प्रबंधक मानव संसाधन गेल अनिल त्रिवेदी तथा अन्य गेल अधिकारियों ने बच्चों के प्रयासों एवं प्रस्तुति को सराहा और उनका उत्साह वर्धन किया।
नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और साथ ही साथ पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गए और बच्चों को पुरस्कार दिए गए। जिसमें प्रथम स्थान पर रहे शशांक राज, द्वितीय स्थान पर अनम्ता अली और तृतीय स्थान पर अर्चिता सिंह रही। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार पावनी द्विवेदी और प्रणिका पोरवाल को मिला।इस अवसर पर मौजूद गेल डीएवी मॉडल स्कूल दिबियापुर के प्रधानाचार्य सौभाग्य सिंह तोमर ने सबका आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version